उ.प्र. में 5 नए वायुमार्गों पर हवाई सेवा का शुभारंभ

SpiceJet opens five new air routes in Uttar Pradesh

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 5 नए वायुमार्गों पर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इन वायुमार्गों पर यह सेवा किस विमानन कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी?
(a)  जेट एयरवेज
(b) स्पाइस जेट
(c)  इंडिगो
(d) गो-एयरवेज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 5 नए वायुमार्गों पर हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया।
  • ये 5 नए वायुमार्ग है-गोरखपुर-बंगलुरू, वाराणसी-कोलकाता, वाराणसी-बंगलुरू, कानपुर-मुंबई और कानपुर-कोलकता।
  • इन पांचों वायुमार्गों पर यह सेवा स्पाइस जेट एयरलाइंस द्वारा संचालित की जाएगी।
  • इन सभी वायुमार्गों पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है जिस पर परिचालन अक्टूबर-नवंबर, 2018 में प्रारंभ होगा।
  • स्पाइस जेट एयर लाइंस द्वारा 5 नए वायुमार्गों पर हवाई सेवा संचालन से उत्तर प्रदेश में उसके द्वारा वायुमार्गों पर संचालित हवाई सेवाओं की कुल संख्या 12 हो जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/watch-air-india-aircraft-window-panel-falls-off-after-sudden-turbulence/videoshow/63865279.cms
https://www.business-standard.com/article/news-ians/spicejet-opens-five-new-air-routes-in-uttar-pradesh-118091200209_1.html