कामयाब जवान कार्यक्रम

Kamyab Jawan Programme

प्रश्न-17 अक्टूबर, 2019 को किस देश ने युवाओं और महिलाओं को कारोबार शुरू करने हेतु ‘कामयाब जवान’ कार्यक्रम का पहला चरण शुरू किया गया है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) यूएई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में ‘कामयाब जवान’ कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ किया।
  • इस कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान सरकार द्वारा युवाओं और महिलाओं को कारोबार शुरू करने हेतु ऋण प्रदान किया जाएगा और शैक्षिक और कौशल विकास हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना है।
  • इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने हेतु 100 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (639 मिलियन डॉलर) का आवंटन किया गया है।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत 25 बिलियन पाकिस्तानी रुपये महिलाओं के लिए आवंटित हैं।
  • इस कार्यक्रम से लगभग 10 लाख युवा लाभान्वित होंगे।
  • 1 लाख पाकिस्तानी रुपये तक के ऋण ब्याज मुक्त होंगे, जबकि 2 अन्य श्रेणियों में 1 से 5 लाख रुपये के बीच वाले ऋण रियायती होंगे, जो कम ब्याज दरों पर प्रदान किए जाएंगे।
  • ऋण 45 वंचित जिलों में प्राथमिकता के आधार पर वितरित किए जाएंगे।