काचीगुडा रेलवे स्टेशन

Kacheguda becomes Indias first energy-efficient railway stn

प्रश्न-हाल ही में किस स्टेशन को भारत के पहले ऊर्जा कुशल ‘ए-1 श्रेणी’ रेलवे स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया?
(a)  हाबड़ा रेलवे स्टेशन
(b) काचीगुडा रेलवे स्टेशन
(c)  पटना रेलवे स्टेशन
(d) आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2017 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में स्थित काचीगुडा रेलवे स्टेशन को ऊर्जा कुशल ‘ए 1 श्रेणी’ रेलवे स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया।
  • यह रेलवे स्टेशन दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है।
  • इस स्टेशन ने अन्य चरणों के बीच 1312 पारंपरिक लाइटों को प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी) लाइट में परिवर्तित कर 100 प्रतिशत ऊर्जा दक्षता हासिल किया है।
  • स्टेशन पर 12 एअर कंडीशनर को ऊर्जा कुशल इनवर्टर से संचालित किया गया है।
  • लगभग 370 सेलिंग फैन ऊर्जा कुशल ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिकल विद्युत मोटर द्वारा संचालित हैं।
  • काचीगुडा रेलवे स्टेशन 100 वर्ष प्राचीन एक ऐतिहासिक इमारत है।
  • यह स्टेशन वर्ष 1916 में निजाम की गारंटीकृत राज्य रेलवे स्टेशन हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के शासन में ‘निजाम की गारंटीकृत राज्य रेलवे’ कंपनी द्वारा बनवाया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि यह भारत का प्रथम ऊर्जा कुशल ‘ए 1 श्रेणी’ का दर्जा प्राप्त रेलवे स्टेशन है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/kacheguda-becomes-indias-first-energy-efficient-railway-stn/1/1105969.html
http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/kacheguda-becomes-indias-first-energy-efficient-railway-station/article21299445.ece