कर्नाटक सरकार और चीनी कंपनियों में समझौता

Karnataka inks pacts with Chinese firms

प्रश्न-छठवीं चीन-भारत फोरम की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) शंघाई
(d) बीजिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2017 को छठीं चीन-भारत फोरम की बैठक बंगलुरू में आयोजित हुई।
  • इस बैठक का उद्घाटन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया।
  • यह बैठक संयुक्त रूप से चीनी सरकार, चाइनीज पीपुल्स एसोसिएशन फॉर फ्रेंडशिप विद फॉरेन कंट्रीज (CPAFFC) चीन-इंडिया फ्रेंडशिप एसोसिएशन और पोदार इंटरप्राइज द्वारा आयोजित की गई।
  • इन दोनों कंपनियों ने कर्नाटक सरकार को ईओआई (EoI: Expression of Interest) पत्र प्रस्तुत किए।
  • इस दौरान चीनी फर्मों, चीनी सरकारी निकायों, कर्नाटक सरकार और पोदार इंटरप्राइज के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • कर्नाटक सरकार ने बुनियादी संरचना हेतु दो चीनी कंपनियों से समझौता किया।
  • पोदार इंटरप्राइज ने हेबी (Hebei) प्रांतीय सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • पोदार एडवाइजरी एंड कंसल्टिंग इंटरप्राइज ने बाओडिंग (Baoding) सिटी सरकार और हेबी (Hebei) इंफार्मेशन इंवेस्टमेंट ग्रुप के साथ इस त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • चीन की फॉर्च्यून प्लस ने इंपेरेटर आटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के साथ इलेक्ट्रिक वाहन हब स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इसके अलावा पोदार होल्डिंग इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड ने शिक्षा में सहयोग हेतु यिगल (Yigcal) विश्वविद्यालय, शेडोंग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/karnataka-inks-pacts-with-chinese-firms/article9953457.ece
http://www.deccanchronicle.com/business/economy/101117/karnataka-ready-to-receive-chinese-investors-with-open-arms-siddaramaiah.html