कर्नाटक इलेक्ट्रिक वाहन और ऊर्जा भंडारण नीति, 2017

Karnataka Cabinet clears Electric Vehicle & Energy Storage Policy

प्रश्न-इलेक्ट्रिक वाहन और उर्जा भंडारण नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2017 को कर्नाटक मंत्रिमंडल द्वारा कर्नाटक इलेक्ट्रिक वाहन और ऊर्जा भंडारण नीति, 2017 (Karnataka Electric Vehicle and Energy Storage Policy, 2017) को मंजूरी प्रदान की गई।
  • वाहन निर्माण उद्योगों सहित हितधारकों से परामर्श के पश्चात सूक्ष्म और मध्यम उद्योग विभाग द्वारा यह नीति तैयार की गई थी।
  • इस नीति का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इस सेक्टर में वृद्धि के लिए अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है।
  • सरकार की योजना बंगलुरू को देश की इलेक्ट्रिक वाहन की राजधानी बनाने की है।
  • कर्नाटक इलेक्ट्रिक वाहन और ऊर्जा भंडारण नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।
  • सभी उच्च वृद्धि वाली इमारतों में अनिवार्य चार्जिंग बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने हेतु उप-नियमों में संशोधन किया जाएगा।
  • बंगलुरू शहर में चार्जिंग केंद्र की स्थापना हेतु एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) बनाया जाएगा।
  • आवश्यक सहयोग में वृद्धि हेतु ‘कर्नाटक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रिसर्च एवं इनोवेशन सेंटर’ की स्थापना की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/karnataka-cabinet-clears-electric-vehicle-energy-storage-policy/article9857949.ece
http://www.india.uitp.org/news/Karnataka-electric-vehicle-and-energy-storage-policy
http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/karnataka-to-have-electric-vehicle-and-energy-storage-policy-soon/article19545911.ece