वित्तीय समावेशन सम्मेलन

“Digital inclusion is the foundation of financial inclusion” - sh. Ravi Shankar Prasad

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा वित्तीय समावेशन सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) वियना
(b) बाली
(c) नई दिल्ली
(d) नैरोबी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2017 की वित्तीय समावेशन सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन में भौतिक पहुंच और वित्तीय समावेशन के बुनियादी ढांचे, अधिकतम वित्तीय पहुंच और महिलाओं तथा समाज के उपेक्षित लोगों के लिए साक्षरता तथा भविष्य की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु प्रौद्योगिकी और नवाचार के उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार ‘डिजिटल समावेशन वित्तीय समावेशन की बुनियाद है।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=67100
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170756
http://delhincrnews.in/2017/09/14/digital-inclusion-is-the-foundation-of-financial-inclusion-ravi-shankar-prasad/