करुरवैश्य बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति

N S Srinath

प्रश्न-हाल ही में करुरवैश्य बैंक ने किसे अपना गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) रमेश प्रकाशम
(b) अनंत विजयम
(c) एन.एस. श्रीनाथ
(d) एन.पी. कुमारन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2019 को करुरवैश्य बैंक ने एन.एस. श्रीनाथ को अपना गैर कार्यकारी (अंशकालिक) अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • एन.एस. श्रीनाथ की नियुक्ति इस पद पर तीन वर्ष के लिए की गई है।
  • एन.एस. श्रीनाथ की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक के शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।
  • उल्लेखनीय है कि एन.एस. श्रीनाथ ने वर्ष 1970 में केनरा बैंक में अपने करियर की शुरूआत की तथा बैंक ऑफ बड़ौदा (त्रिनिनाद एवं टोबैको) लि. बैंक ऑफ बड़ौदा, धाना लि. के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं।

  लेखक-राजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/karur-vysya-bank-appoints-n-s-srinath-as-non-executive-chairman/article26643982.ece

https://www.bloomberg.com/research/stocks/people/person.asp?personId=82690241&privcapId=20346407