कमान क्षेत्र के विकास पर सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में कमान क्षेत्र के विकास पर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) विशाखापत्तनम
(b) नई दिल्ली
(c) कोच्चि
(d) कोलकाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2018 को कमान क्षेत्र के विकास पर एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली स्थित सीएसएमआरएस सभागार में किया गया।
  • इसका आयोजन जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, सड़क परिवहन व राजमार्ग और शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने किया।
  • इस सम्मेलन को आयोजित करने का उद्देश्य उन 18 प्रतिभागी राज्यों में कमान क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन (सीएडीडब्ल्यूएम) के विषय में जागरूकता बढ़ाना है जहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) से जुड़ी परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
  • इसमें केंद्र एवं राज्य सरकारों की संबंधित एजेंसियों के साथ ही इस क्षेत्र में सक्रिय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) भी शामिल हैं।
  • सम्मेलन में एक पूर्ण सत्र और तीन तकनीकी सत्र आयोजित हुए।
  • सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ जिनमें सीएडीडब्ल्यूएम के क्रियान्वयन में नई पहल, सीएडीडब्ल्यूएम कार्यक्रम का लक्ष्य एवं वर्तमान समय की चुनौतियां, पीएमकेएसवाई के तहत सीएडीडब्ल्यूएम क्रियान्वयन और सहभागिता पूर्ण सिंचाई प्रबंधन शामिल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177283