स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ में समझौता

प्रश्न-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) न्यूयार्क
(b) वाशिंगटन
(c) जिनेवा
(d) रोम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2018 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बीच स्वास्थ्य संबंधी बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर संयुक्त सचिव (अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ) लव अग्रवाल और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरोस के बीच हस्ताक्षर के उपरांत आदान-प्रदान हुआ।
  • समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हेतु आयोजित समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने की।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना 7 अप्रैल, 1948 में हुई थी। यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है।
  • इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में स्थित है।
  • वर्तमान में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरोस एडहानोम गैबरेयेसस (इथियोपिया) हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177399
http://www.who.int/dg/tedros/biography/en/