कपिल देव

Kapil Dev inducted into Legends Club 'Hall of Fame'

प्रश्न-हाल ही में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के लीजेंड्स क्लब हॉल ऑफ फेम में किस महान भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया?
(a) विजय मर्चेंट
(b) वीनू मांकड़
(c) विजय हजारे
(d) कपिल देव
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान, कपिल देव क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के लीजेंड्स क्लब हॉल ऑफ फेम में शामिल। (17 जनवरी, 2017)
  • लीजेंड्स क्लब के अध्यक्ष माधव आप्टे ने मुंबई में कपिल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
  • इस अवसर पर वर्ष 2013 में ही हॉल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
  • 1983 क्रिकेट विश्व कप के विजेता कप्तान कपिल टेस्ट मैच में 400 विकेट लेने वाले प्रथम भारतीय हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है।
  • वर्ष 2003 में स्थापित लीजेंड्स क्लब में विजय मर्चेंट, विजय हजारे, वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर शामिल हैं।
  • इस क्लब में शामिल महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर एकमात्र गैर-क्रिकेटर हैं।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/kapil-dev-inducted-into-legends-club-hall-of-fame/articleshow/56630909.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/kapil-dev-sunil-gavaskar-nari-contractor-madhav-apte-legends-club-hall-of-fame-cricket-club-of-india/1/859940.html