कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी

प्रश्न-वर्ष 2018-19 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितने रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है?
(a) 3500 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 3700 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 3750 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 3800 रुपये प्रति क्विंटल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • वर्ष 2018-19 मौसम हेतु शुद्ध औसत क्वालिटी के कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3700 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया।
  • यह मूल्य वर्ष 2017-18 (मौसम में) में 3500 रुपये प्रति क्विंटल था।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन के भारित औसत ए2+ एफएल लागत से 63.2 प्रतिशत अधिक लाभ देगा।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य में यह वृद्धि कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।
  • इस आयोग द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश उत्पादन लागत, मूल्य समानता, कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों के बीच व्यापार शर्तों तथा शेष अर्थव्यवस्था पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के संभावित प्रभाव के दृष्टिगत की जाती है।
  • भारतीय जूट निगम जूट उत्पादक राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूल्य समर्थन संचालन हेतु केंद्रीय नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत रहेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1530127
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71907