कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म, 2017

प्रश्न-निम्नलिखित में से सही कथन है/हैं-
1. कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म एक वार्षिक रिपोर्ट है, जिसका प्रकाशन यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट द्वारा किया जाता है।
2. 19 सितंबर, 2018 को कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म, 2017 जारी की गई जो कि वर्ष 2015 की घटनाओं पर आधारित है।
3. इस रिपोर्ट में भारत के आतंकवाद रोधी कार्रवाई की प्रशंसा की गई है।

(a) केवल 1
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2018 को अमेरिकी विदेश विभाग (United States Department of State) द्वारा ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म, 2017’ जारी किया गया।
  • यह रिपोर्ट वर्ष 2017 में घटित आतंकवाद से संबंधित घटनाओं पर आधारित है।
  • इस रिपोर्ट में अमेरिका ने भारत के आतंकवाद रोधी कार्रवाई की प्रशंसा की है।



  • रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह भारत में आतंकी आक्रमण जारी रखे हुए हैं।
  • वर्ष 2017 में भारतीय भू-भाग बुरी तरह से आतंकवाद से प्रभावित रहा। यह प्रभाव जम्मू एवं कश्मीर, पूर्वोत्तर के भारतीय राज्यों तथा माओवादियों के प्रभाव वाले मध्य भारत के क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में भी दृष्टिगत होता है।
  • भारतीय नेतृत्व जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पार आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है।
  • आतंकवाद रोधी सहयोग और सूचनाओं के साझाकरण के संदर्भ में भारत और अमेरिका के मध्य संबंध मजबूत हुए हैं।
  • भारत और अमेरिका ने अल-कायदा इस्लामिक स्टेट, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा ओर डी-कंपनी जैसे समूहों के आतंकी धमकियों के खिलाफ सहयोग को मजबूती प्रदान की है।
  • जून, 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को आतंकियों के खिलाफ नए तंत्र (Mechanism) की स्थापना हेतु निर्देश दिया था।



  • दोनों देशों के मध्य पहली द्विपक्षीय प्रयोजन वार्ता बैठक दिसंबर, 2017 में आयोजित हुई थी।
  • रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पुलिस ने 8 मार्च को कोलकाता में छिपे जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) के नेता मोहम्मद इद्रिस को गिरफ्तार किया था, जो कि ढाका, बांग्लादेश में जुलाई, 2016 में होली आर्टिजन बेकरी आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार था।
  • अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जून, 2017 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के नेता मोहम्मद यूसुफ शाह अथवा सैयद सलाहुद्दीन और अगस्त में हिजबुल मुजाहिद्दीन को विदेशी आतंकी संगठन के रूप में चिन्हित किए जाने के निर्णय का भारत ने स्वागत किया।
  • भारत वैश्विक आतंकवाद रोधी मंच (GCTF: Global Counterterrorism Forum) का संस्थापक सदस्य है तथा इसमें भागीदारी करता रहा है।

लेखक-कालीशंकर तिवारी

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/us-praises-india-for-its-significant-counter-terrorism-actions/articleshow/65884408.cms
https://www.state.gov/j/ct/rls/crt/2017/282845.htm
https://www.state.gov/documents/organization/283100.pdf