बलगम नमूना परिवहन प्रायोगिक परियोजना

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किसके सहयोग से बलगम (Sputum) नमूना परिवहन के लिए प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ किया गया?
(a) डाक विभाग
(b) रेल मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन विभाग
(d) नागर विमानन विभाग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

    • 19 सितंबर, 2018 को करवाल नगर, नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग (T.B.) के निदान के लिए बलगम (Sputum) नमूने के परिवहन हेतु डाक विभाग की सेवाओं का उपयोग करने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना शुरू की गई।




  • दिल्ली में शुरू प्रायोगिक परियोजना से प्राप्त अनुभव पूरे देश में डाक विभाग के माध्यम से नमूना परिवहन के अंगीकरण के लिए उपयोगी होगा।
  • मंत्रालय द्वारा पुनर्गठित राष्ट्रीय तपेदिक कार्यक्रम (RNTCD) के तहत क्षय रोगियों की प्रभावी निगरानी हेतु वेब आधारित ऐप ‘निक्षय संस्करण-2.0’ लांच किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183579
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/tb-diagnosis-health-ministry-launches-sputum-sample-transportation-using-postal-dept-services-118092000008_1.html