कंचन चौधरी भट्टाचार्य

प्रश्न-26 अगस्त, 2019 को कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन हो गया। वह थीं-
(a) देश की पहली महिला चिकित्सक
(b) देश की पहली महिला डीजीपी
(c) देश की पहली महिला रक्षा सचिव
(d) देश की पहली विदेश सचिव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 26 अगस्त, 2019 को देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन मुंबई में हो गया।
  • वह वर्ष 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं।
  • उन्होंने वर्ष 2004 में उस वक्त इतिहास रची थीं, जब वह उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक (DGP) बनीं।
  • वे 31 अक्टूबर, 2007 को पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुर्ईं।
  • वह वर्ष 2014 के आम चुनाव में आम आदमी पार्टी (APP) के टिकट पर हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/dgp-kanchan-chaudhary-bhattacharya-passes-away-1591950-2019-08-27

https://timesofindia.indiatimes.com/india/indias-first-woman-dgp-kanchan-chaudhary-bhattacharya-dies/articleshow/70858881.cms