ओबीसी क्रीमिलेयर आय सीमा में वृद्धि

OBC Creamy Layer Bar Raised To Rs 8 Lakh P.A.

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने ओबीसी क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ाकर कर दी है-
(a) 6 लाख रुपये
(b) 7.5 लाख रुपये
(c) 8 लाख रुपये
(d) 9 लाख रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी क्रीमीलेयर की सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष कर दी गयी।
  • वर्ष 1993 में पहली बार ओबीसी श्रेणी के लिए क्रीमीलेयर की सीमा 1 लाख रुपये निर्धारित की गयी थी।
  • ओबीसी क्रीमीलेयर सीमा में पांचवी बार यह वृद्धि हुई है।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इसी तिथि को ओबीसी के उप-वर्गीकरण के मुद्दे पर विचार हेतु एक आयोग के गठन से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गयी।
  • अध्यक्ष की नियुक्ति की तिथि से 12 सप्ताह के भीतर यह आयोग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
  • आयोग का उद्देश्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उपवर्गीकरण हेतु वैज्ञानिक तरीके से तंत्र, प्रक्रिया, मानदंड और खाका तैयार करना है, जो संघ सूची में दर्ज ओबीसी के समतुल्य संबंधित जातियों, समुदायों एवं उपजातियों को पहचान कर उन्हें वर्गीकृत कर सके।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/obc-creamy-layer-limit-increased-from-rs-6-lakh-to-rs-8-lakh-4810714/
http://www.hindustantimes.com/india-news/creamy-layer-income-cap-for-obcs-raised-to-rs-8l-per-annum-says-arun-jaitley/story-Otgdlzn41jjDBrW41MncrK.html
http://www.theshillongtimes.com/2017/08/24/obc-creamy-layer-bar-raised-to-rs-8-lakh-p-a/
http://zeenews.india.com/india/govt-raises-obc-creamy-layer-ceiling-panel-to-work-out-sub-categorisation-2035539.html