ओडिशा राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन

Inauguration of MITS Mega Food Park at Rayagada, Odisha

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ओडिशा के किस जिले में राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया?
(a) नारंगपुरा
(b) रायगढ़
(c) कोरापुट
(d) खोरधा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2017 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ओडिशा के रायगढ़ जिले में राज्य के पहले मेगा फूड पार्क ‘एमआईटीएस मेगाफूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड’ का उद्घाटन किया।
  • वर्तमान सरकार द्वारा संचालित किया जाने वाला यह सातवां मेगा फूड पार्क है।
  • इस मेगा फूड पार्क को 80.17 करोड़ रुपये की लागत से 50.05 एकड़ भूमि में स्थापित किया गया है।
  • भारत सरकार ने इस परियोजना को 50.00 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है।
  • फूड पार्क में लघु एवं मध्यम व्यापार उद्यम (SME) के लिए पूरी तरह से संचालित औद्योगिक शेड सुविधा, प्रोसेसिंग इकाइयों के लिए विकसित औद्योगिक प्लाट, 12 टीपीएच का चावल प्रसंस्करण परिसर, 10,000 मिलियन टन क्षमता का ड्राई वेयर हाउस, 2500 मिलियन टन क्षमता का शीत भंडारण गृह, बहुखाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं आदि हैं।
  • उल्लेखनीय है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मूल्य संवर्धन करके तथा सप्लाई चेन के प्रत्येक चरण में बर्बादी कम करने के लिए देश में मेगा फूड पार्क योजना लागू कर रहा है।
  • मेगा फूड पार्क खाद्य प्रसंस्करण के लिए आधुनिक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं और साथ-साथ खेत से बाजार तक वैल्यू चेन प्रदान करते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=62270
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=163310