ओआईसी में भारत को पर्यवेक्षक बनाने का प्रस्ताव

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेंस (OIC) में भारत को पर्यवेक्षक बनाने का प्रस्ताव किया?
(a) म्यांमार
(b) सऊदी अरब
(c) बांग्लादेश
(d) ईरान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2018 को बांग्लादेश ने ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेंस (OIC) में भारत को पर्यवेक्षक बनाने का प्रस्ताव किया।
  • बांग्लादेश ने ओआईसी के चार्टर को नया रूप देने का प्रस्ताव किया है ताकि भारत जैसे गैर-मुस्लिम देशों को इसमें पर्यवेक्षक सदस्य राज्य के रूप में शामिल किया जा सके।
  • गौरतलब है कि ओआईसी मुस्लिम बहुल 57 देशों का एक संगठन है।

संबंधित लिंक
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/bangladesh-proposes-indias-induction-as-oic-observer-1227785-2018-05-06
https://twitter.com/anupamifs/status/993311551288422400
https://www.oic-oci.org/page/?p_id=52&p_ref=26&lan=en