ऑपरेशन-मदद

प्रश्न-ऑपरेशन ‘मदद’ (Madad) संबंधित है-
(a) केरल में बाढ़ पीढ़ितों के बचाव से
(b) ओडिशा तट पर आये तूफान से
(c) कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के अभियान से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2018 को दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा ऑपरेशन ‘मदद’ का शुभारंभ किया गया।
  • इस ऑपरेशन का उद्देश्य राज्य प्रशासन के सहयोग से आपदा राहत अभियान को शुरू करना है।
  • ध्यातव्य है कि केरल में लगातार कई दिनों की बारिश से राज्य के कई क्षेत्र बाढ़ के प्रभाव में आ गए हैं।
  • दक्षिणी नौसेना के सभी संसाधनों के साथ ऑपरेशन ‘मदद’ 10 अगस्त से बाढ़ पीड़ितों के बचाव के लिए जारी है।

लेखक सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/kochi/kerala-floods-navy-reaches-out-with-operation-madad-for-rescue-operations/articleshow/65445236.cms
https://www.hindustantimes.com/india-news/operation-madad-and-sahyog-navy-army-turn-saviours-after-kerala-rains-floods/story-x6jfU15puCvGMWQ7ofBrtM.html