आधार आधारित लेन-देन के लिए आइरिस स्कैन प्रमाणीकरण सुविधा

प्रश्न-आधार आधारित लेन-देन के लिए आइरिस स्कैन प्रमाणीकरण सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का प्रथम बैंक है-
(a) एक्सिस बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2018 में एक्सिस बैंक आधार आधारित लेन-देन में आइरिस प्रमाणीकरण सुविधा उलब्ध कराने वाला देश का पहला बैंक बन गया है।
  • यह प्रमाणीकरण माइक्रो एटीएम टैबलेट द्वारा किया जायेगा।
  • इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम ग्राहक, वांछित सेवा के नकद हस्तांतरण, नकद निकासी (Cash Transfer, Cash Withdrawal) विकल्पों का चुनाव करेगा तत्पश्चात आधार नंबर का प्रयोग माइक्रो एटीएम में करेगा।
  • इसके पश्चात ग्राहक द्वारा प्रमाणीकरण विकल्प में आइरिस मोड चुनने पर माइक्रो एटीएम 3-5 सैकंड में आइरिस स्कैन करेगा और UIDAI डाटा प्रमाणीकरण पश्चात लेन-देन पूर्ण हो जायेगा।
  • इस प्रकार माइक्रो एटीएम लेन-देन में डेबिट कार्ड, पासवर्ड, पिन, ग्राहक आई डी आदि की आवश्यकता को समाप्त करता है।
  • यह तकनीक लेन-देन को सरल बनाएगी और भारतीय समाज लेस कैश की ओर अग्रसर होगा।

लेखक सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/axis-bank-introduces-iris-authentication-for-aadhaar-based-transactions-118081000478_1.html
https://www.axisbank.com/docs/default-source/press-releases/press-release—axis-bank-introduces-iris-authentication-over-micro-atms.pdf?sfvrsn=7277b455_0