ऑपरेशन इंसानियत

Operation Insaniyat

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने किस देश में बड़ी संख्या में आ रहे शरणार्थियों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु ‘ऑपरेशन इंसानियत’ का शुभारंभ किया?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2017 को भारत सरकार ने बांग्लादेश में बड़ी संख्या में आ रहे शरणार्थियों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु ‘ऑपरेशन इंसानियत’ का शुभारंभ किया।
  • इस ऑपरेशन के तहत राहत सामग्री कई किश्तों में वितरित की जाएगी।
  • राहत सामग्री में चावल, दाल, चीनी, नमक, खाना पकाने का तेल, चाय, नूडल्स, बिस्कुट, मच्छरदानी आदि वस्तुएं शामिल होंगी।
  • राहत सामग्री को कई खेपों में वितरित किया जाएगा।
  • जिसमें से पहली खेप 14 सितंबर, 2017 को भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा चटगांव पहुंचाया गया।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28944/Operation_Insaniyat__Humanitarian_assistance_to_Bangladesh_on_account_of_influx_of_refugees
http://www.ddnews.gov.in/international/operation-insaniyat-india-sends-relief-materials-rohingya-refugees-bangladesh