ऐरो 3 मिसाइल रक्षा प्रणाली

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने ‘ऐरो 3 मिसाइल रक्षा प्रणाली’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
(a) इजरायल
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2018 को इजरायल ने अपने नये ‘ऐरो 3’ नामक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • ध्यातव्य है कि इस परियोजना के पूर्व में बिलंब और रद्दीकरण की शृंखला देखी है।
  • यह परीक्षण अमेरिका की मिसाइल डिफेंस एजेंसी के सहयोग से किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि कुछ समय पहले इजरायली रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी एमडीए ने ‘एरो 3’ इंटरसेप्टर के साथ ऐरो हथियार प्रणाली की एक नियोजित उड़ान परीक्षण किया था।
  • ध्यातव्य है कि इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने ‘एरो-3’ को विकसित करने के लिए बोइंग के साथ मिलकर काम किया।
  • बोइंग एक अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी तथा वाणिज्यिक जेटलाइनर्स व रक्षा, अंतरिक्ष तथा सुरक्षा प्रणाली का शीर्षस्थ मैनुफैक्चरर है।
  • इजरायल इस साल के अंत में अलास्का में एक और अधिक उन्नत परीक्षण करेगा।
  • ध्यातव्य है कि ‘एरो 3’ को विश्व में अपनी तरह के सबसे शक्तिशाली हथियारों में से एक माना जाता है।
  • यह जनवरी, 2017 में इजरायली वायु सेना को सौंप दिया गया था।
  • मार्च 2017 में इजरायल ने पहली बार एरो-2 प्रणाली का उपयोग किया था।
  • तब सीरिया से एक मिशन से लौट रहे इजरायली फाइटर जेट्स पर सीरिया की तरफ से दागे गए सतह से वायु मिसाइल को इंटरसेप्ट करने के लिए इसका प्रयोग किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.jpost.com/Israel-News/Israel-successfully-carries-out-Arrow-3-test-542996
https://www.ynetnews.com/articles/0,7340,L-5121065,00.html
http://www.foxnews.com/world/2018/02/19/israel-successfully-tests-arrow-3-missile-defense-system.html
http://www.israeldefense.co.il/en/node/33120