एसीएम ए.एम.ट्यूरिंग अवॉर्ड, 2018

ACM A.M.Turing Award

प्रश्न-27 मार्च, 2019 को किसे कम्प्यूटिंग का नोबेल, कहा जाने वाला एसीएम ए.एम.ट्यूरिंग अवॉर्ड प्रदान किया गया?
(a) यान ले कून
(b) योशुआ बेन्जिओ
(c) जेफरी हिंटन
(d) उपर्युक्त सभी को
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2019 को वैज्ञानिक योशुआ बेन्जिओे, जेफरी हिंटन और यान लेकून को ‘कम्प्यूटिंग का नोबेल’ कहा जाने वाला एसीएम ए. एम. ट्यूरिंग अवॉर्ड (ACM. A.M. Turing Award), 2018 प्रदान किया गया।
  • बेन्जिओ, क्यूबेक के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिक निदेशक और मांट्रियल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
  • हिंटन गूगल के वाइस प्रेसीडेंट और इंजीनियरिंग फेलो एवं वेक्टर इंस्टीट्यूट के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी हैं।
  • लेकूलन न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और फेसबुक में मुख्य एआई (AI) वैज्ञानिक हैं।
  • इन तीन वैज्ञानिकों ने स्वतंत्र रूप से एक साथ काम करते हुए फील्ड (Field) के लिए वैचारिक नींव विकसित की एवं प्रयोगों के माध्यम से आश्चर्यजनक घटनाओं की पहचान की।
  • यह पुरस्कार ब्रिटिश गणितज्ञ एलन एम. ट्यूरिंग के स्मृति में वर्ष 1966 से प्रदान किया जा रहा है।
  • यह पुरस्कार सर्वप्रथम 1966 में एलन जे. पेरलीस को प्रदान किया गया था।       
  • इस पुरस्कार के तहत गूगल द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता से 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्रदान की जाती है।

  लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.acm.org/articles/bulletins/2019/march/turing-award-2018

https://awards.acm.org/about/2018-turing