एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन-2015

APEC Economic Leaders’ Meeting-2015,Building Inclusive Economies, Building a Better World,Benigno S. Aquino III

प्रश्न-हाल ही में 23वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) के आर्थिक नेताओं का शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) मनीला
(b) बीजिंग
(c) पेरू
(d) कैनबरा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18-19 नवंबर, 2015 के दौरान 23वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) राष्ट्रों के आर्थिक नेताओं का शिखर सम्मेलन-(APEC Economic Leaders Meeting: AELM) मनीला, फिलीपींस में आयोजित किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन का आयोजन फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एस. एक्विनो III (Benigno S. Aquino III) की अध्यक्षता में हुआ।
  • इस शिखर सम्मेलन का थीम थी-‘समावेशी अर्थव्यवस्था का निर्माण, बेहतर दुनिया का निर्माण’ (Building Inclusive Economies, Building a Better World)।
  • एपेक (APEC) का पिछला शिखर सम्मेलन 10-11 नवंबर, 2014 के मध्य बीजिंग में संपन्न हुआ था।
  • एपेक का आगामी, शिखर सम्मेलन वर्ष 2016 में पेरू में प्रस्तावित है।
  • ज्ञातव्य है कि एपेक की स्थापना का सुझाव सर्वप्रथम जनवरी, 1989 में तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बॉब हॉक ने दिया था।
  • उनके प्रयासों से एपेक की प्रथम बैठक नवंबर, 1989 में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में संपन्न हुई।
  • वर्ष 1989 से 1992 तक एपेक राष्ट्रों की केवल प्रतिनिधि स्तर की बैठकें ही संपन्न हुईं।
  • वर्ष 1993 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एवं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पॉल की टिंग के प्रयासों से एपेक राष्ट्रों के शासनाध्यक्षों की बैठकें प्रारंभ हुईं (एपेक में शिखर बैठक को एपेक इकोनॉमिक लीडर्स मीटिंग’ कहा जाता है)।
  • एपेक की वर्तमान सदस्य संख्या 21 है। जिसमें 12 राष्ट्र (ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई दारूस्लाम, कनाडा, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड एवं अमेरिका) वर्ष 1989 में सदस्य बने थे।
  • ताइवान, हांगकांग एवं चीन वर्ष 1991 में एपेक के सदस्य बने।
  • मैक्सिको एवं पापुआ न्यू गिनी वर्ष 1993 में तथा चिली वर्ष 1994 में एपेक से जुड़े।
  • एपेक के अंतिम विस्तार में वर्ष 1998 में पेरू, रूस एवं वियतनाम इसके सदस्य बने।
  • भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मकाऊ, मंगोलिया, लाओस, कोलंबिया, पनामा एवं इक्वेडोर जैसे देश भी एपेक की सदस्यता के इच्छुक हैं।
  • एपेक के 3 ऑफिसियल आब्जर्वर संगठन हैं-आसियान (Asean), पैसिफिक आइलैंड्स फोरम एवं पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन काउंसिल।
  • एपेक का मुख्यालय सिंगापुर में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://apec2015.ph/meetings/aelm/
http://apec2015.ph/2015/11/19/apec-declaration-manila/
http://www.apec.org/About-Us/About-APEC/Member-Economies.aspx
http://www.apec.org/About-Us/About-APEC.aspx
http://www.apec.org/About-Us/How-APEC-Operates/APEC-Observers.aspx