एशिया पॉवर इंडेक्स‚ 2021

प्रश्न-दिसंबर‚ 2021 में सिडनी स्थित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा ‘एशिया पॉवर इंडेक्स’ जारी किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस इंडेक्स में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 26 देशों को उनकी समग्र शक्ति के मामले में रैंकिंग प्रदान की गई है।
(ii) इसमें यूएसए को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(iii) इंडेक्स में भारत को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर‚ 2021 में सिडनी स्थित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा एशिया पॉवर इंडेक्स (Asia Power Index), 2021 जारी किया गया।
  • इस इंडेक्स में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 26 देशों को उनकी समग्र शक्ति के मामले में रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • इस इंडेक्स के अनुसार‚ किसी भी देश की ताकत का आकलन 8 मापकों के तहत किया जाता है‚ जो निम्नलिखित हैं।
1. आर्थिक क्षमता (Economic Capability)
2. सैन्य क्षमता (Military Capability)
3. लचीलापन (Resilience)
4. फ्यूचर रिर्सोसेस (Future Resources)
5. आर्थिक संबंध (Economic Relationship)
6. रक्षा नेटवर्क्स (Defence Networks)
7. राजनयिक प्रभाव (Diplomatic Influence)
8. सांस्कृतिक प्रभाव (Cultural Influence)
  • इसमें यूएसए को शीर्ष स्थान (स्कोर-82.2) पर है।
  • इसके पश्चात चीन (स्कोर-74.6) दूसरे‚ जापान (38.7) तीसरे स्थान पर है।
  • इसमें 70 से अधिक स्कोर वाले दो देशों अर्थात यूएसए तथा चीन को सुपर पॉवर की श्रेणी में रखा गया है।
  • इसमें भारत को चौथा स्थान (स्कोर-37.7) पर रखा गया है।
  • जबकि भारत गत वर्ष भी चौथे स्थान पर ही था।
  • रूस को पांचवां स्थान (स्कोर-33.0) प्राप्त हुआ है।
  • इंडेक्स में जापान‚ भारत तथा रूस को मिडिल पॉवर (10 से अधिक स्कोर) की श्रेणी में रखा गया है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान (स्कोर 14.7) को 15वां‚ बांग्लादेश (स्कोर-9.4) 19वां‚ श्रीलंका (स्कोर-8.6) को 20वां तथा नेपाल (स्कोर-4.5) को 25वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • इस इंडेक्स में पापुआ न्यू गिनी को सबसे निचला अर्थात 26वां स्थान (स्कोर-3.7) प्राप्त हुआ।
  • इसमें 10 से कम स्कोर वाले देशों को माइनर पॉवर (Minor Power) की श्रेणी में रखा गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://power.lowyinstitute.org/