स्टार्टअप इंडिया नवाचार सप्ताह- 2022

Startup India Innovation Week

प्रश्न-उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) कब से कब तक स्टार्टअप इंडिया नवाचार सप्ताह का आयोजन कर रहा है?
(a) 8-14 जनवरी‚ 2022
(b) 10-16 जनवरी‚ 2022
(c) 6-12 जनवरी‚ 2022
(d) 12-18 जनवरी‚ 2022
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-16 जनवरी‚ 2022 के मध्य उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ‘स्टार्टअप इंडिया नवाचार सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है।
  • वर्चुअल तरीके से‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
  • इसे संपूर्ण भारत में उद्यमिता के प्रसार और उसकी पहुंच को प्रदर्शित करने हेतु डिजाइन किया गया है।
  • इस दौरान बाजार तक पहुंच के अवसरों को बढ़ाना‚ उद्योग जगत की हस्तियों के साथ चर्चा‚ राज्यों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्कृष्ट कार्य प्रणालियों‚ सक्षम लोगों का क्षमता निर्माण‚ इन्क्यूबेटरों की नई भूमिका‚ प्रौद्योगिकी प्रदर्शनियों कॉर्पोरेट से जुड़ाव और ऐसे ही कई विषयों को लेकर कई सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  • इसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रमुख स्टार्टअप्स‚ उद्यमियों‚ निवेशकों‚ इनक्यूबेटरों‚ वित्त पोषण करने वाले निकायों‚ बैंकों‚ नीति निर्माताओं आदि को एक मंच पर लाना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.startupindiainnovationweek.in/#objec

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1788760