ओमिस्योर किट

ICMR approves India-made kit to detect Omicron

प्रश्न-किसके द्वारा स्वदेशी ‘ओमिस्योर’ नामक परीक्षण किट निर्मित की गई है?
(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
(b) टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स
(c) जायड्स कैडिला
(d) सिप्ला हेल्थकेयर
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी‚ 2022 में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सॉर्स-कोव-2 कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरियंट का पता लगाने हेतु एक स्वदेश निर्मित ओमिस्योर’ नामक परीक्षण किट को मंजूरी प्रदान की है।
  • यह आरटी-पीसीआर किट ‘टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स’ द्वारा निर्मित की गई है‚ जिसमें S-जीन टारगेट फेलर (एसजीटीएफ) रणनीति का उपयोग किया जाता है।
  • मौजूदा समय में जीनोम अनुक्रमण के बाद ही ओमिक्रॉन रोगियों के विषय में जानकारी हासिल की जा सकती है।
  • ओमिस्योर टेस्ट किट इस प्रक्रिया को समाप्त करने में मददगार है और आरटी-पीसीआर परीक्षणों के दौरान नासॉफिरिन्जियल/ऑरोफेरीन्जियल नमूनों में सॉर्स-कोव 2 के ओमिक्रॉन वेरियंट का पता लगाती है।
  • ओमिक्रॉन वेरिएंट के एस-जीन में कई उत्परिवर्तन देखे गए हैं।
  • ‘एस’ जीन‚ ओआरएफ‚ ‘एन’ जीन‚ आरडीआरपी‚ ‘ई’ जीन आदि वायरल जीन हैं‚ जिन्हें कोविड-19 वायरस का पता लगाने हेतु लक्षित किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में भारत में ओमिक्रॉन का पता लगाने हेतु उपयोग की जाने वाली किट अमेरिका स्थित वैज्ञानिक उपकरण कंपनी थर्मो फिशर द्वारा विकसित की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/icmr-approves-india-made-kit-to-detect-omicron/article38112784.ece

https://www.businesstoday.in/coronavirus/story/icmr-approves-first-kit-to-detect-omicron-tatas-omisure-317761-2022-01-04