एशियाई विकास बैंक (ADB) की 51वीं वार्षिक बैठक

प्रश्न-3-6 मई, 2018 के मध्य एशियाई विकास बैंक (ADB) की 51वीं वार्षिक बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
(a) टोकियो
(b) ढाका
(c) मनीला
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3-6 मई, 2018 के मध्य एशियाई विकास बैंक की 51वीं वार्षिक बैठक (51st ADB Annual Meeting) मनीला, फिलीपीन्स में आयोजित की जा रही है।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का  नेतृत्व वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) में सचिव सुभाष चंद्र गर्ग द्वारा किया जा रहा है।
  • आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव ने इस बैठक के दौरान न्यूई के प्रधानमंत्री सर टोक तालागी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • न्यूई के प्रधानमंत्री ने एडीबी की सदस्यता के लिए अपनी दावेदारी हेतु भारत से समर्थन देने की गुजारिश की।
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने नॉर्डिक देशों और अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए ओपेक फंड (OFID) के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका और ईआईबी के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें की।
  • इन बैठकों के दौरान विभिन्न तरह के द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि एशियाई-देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए एडीबी की स्थापना वर्ष 19 दिसंबर, 1966 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपीन्स) में है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1531215
https://www.adb.org/news/delegates-gather-manila-philippines-adbs-51st-annual-meeting