एशियन बिजनेस वुमेन ऑफ द ईयर

Dame Asha Khemka wins UK 'Businesswoman of the Year' award

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल की किस शिक्षाविद् को ‘एशियन बिजनेस वुमेन ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) संगीता गुप्ता
(b) आशा खेमका
(c) लक्ष्मी देवी
(d) अनुजा रवींद्र धीर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल, 2017 को भारतीय मूल की शिक्षाविद आशा खेमका को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित एशियन बिजनेस वुमेन ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार कौशल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया।
  • उन्हें वर्ष 2014 में ‘डेम कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर’ सम्मान प्रदान किया गया था।
  • वर्तमान में वह वेस्ट नाटिंघम शायर कॉलेज की सीईओ और प्रिंसिपल हैं।

संबंधित लिंक
http://wnc.ac.uk/About-us/News/Press-Release.aspx?PRID=2325
http://www.connectedtoindia.com/from-bihar-to-britain-dame-asha-khemka-wins-uk-businesswoman-of-the-year-award-1128.html
http://naidunia.jagran.com/world-indianorigin-educationist-wins-businesswoman-of-year-award-in-uk-1094828