एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक में सदस्यता विस्तार

Asian Infrastructure Investment Bank
प्रश्न-एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) का गैर-क्षेत्रीय सदस्य बन गया है-
(a) स्लोवेनिया
(b) बुल्गारिया
(c) क्रोएशिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 15 अगस्त, 2019 को ‘सर्बिया’ एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा अपनाए गए एक संकल्प के माध्यम से इस संस्था का गैर-क्षेत्रीय सदस्य बन गया।
  • AIIB
  • AIIB एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जो अवसंरचना परियोजनाओं (Infrastructure Projects) के वित्त पोषण द्वारा एशिया में सतत आर्थिक  विकास को बढ़ावा देने तथा उत्पादक संपत्तियों के सृजन और अवसंरचना में सुधार हेतु वर्ष 2016 में स्थापित किया गया था।
  • इसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में स्थित है।
  • सदस्य
  • AIIB के भारत समेत 44 क्षेत्रीय सदस्य देश हैं।
  • जबकि सर्बिया समेत इसके कुल 30 गैर-क्षेत्रीय सदस्य देश हैं।
  • AIIB की बीजिंग में स्थापना हेतु वर्ष 2016 में भारत और बीस अन्य देशों ने अंतरसरकारी समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
  • इस प्रकार भारत इस संस्था का एक संस्थापक सदस्य है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.srbija.gov.rs/vest/en/144267/serbia-becomes-member-of-asian-infrastructure-investment-bank.php

https://www.aiib.org/en/about-aiib/governance/board-governors/index.html