एवंगार्ड (Avangard) : हाइपरसोनिक मिसाइल

New Russian Avangard missile can travel 27 times the speed of sound
प्रश्न-हाल ही में किस देश ने ध्वनि की गति से 27 गुना अधिक गति वाली हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किया?
(a) रूस
(b) चीन
(c) इस्राइल
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 27 दिसंबर, 2019 को रूस की सेना में हाइपरसोनिक मिसाइल एवंगार्ड को (एवंगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल) शामिल किया गया।
  • अंतरमहाद्वीपीय यह मिसाइल ध्वनि की गति से 27 गुना अधिक वेग से गति कर सकती है।
  • यह मिसाइल हाइपरसोनिक गति पर वायुमंडल में उड़ान भरते समय उत्पन्न 2000 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सहन करने में सक्षम है।
  • ध्यातव्य है कि रूस की सेना में किंझल (Kinzhal) हाइपरसोनिक मिसाइल (ध्वनि के वेग से 10 गुना अधिक गति वाली) को पहले ही शामिल किया जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://missiledefenseadvocacy.org/missile-threat-and-proliferation/missile-proliferation/russia/avangard-hypersonic-glide-vehicle/