‘एलायंस एअर’ की नई उड़ान सेवा (फ्लाइट)

Alliance Air's new flight service (Flight)
प्रश्न-हाल ही में ‘एलायंस एअर’ ने दो महीने के भीतर नए रूटों पर उड़ान (Flight) सेवा शुरू करने की घोषणा की है। ‘एलायंस एअर’ सब्सिडियरी है-
(a) रिलायंस की
(b) गो एअर की
(c) इंडिगो की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में ‘एअर इंडिया’ की सब्सिडियरी ‘एलायंस एअर ने दो महीने के भीतर नए रूटों पर उड़ान (Flight) सेवा शुरू करने की घोषणा की।
  • नई रूटों पर उड़ान सेवाओं को प्रारंभ करना कंपनी के व्यापक विस्तार योजना का एक अहम हिस्सा है।
  • इसी योजना के तहत ही ‘एलायंस एअर’ ने चेन्नई से जाफना (श्रीलंका) की पहली समुद्रपारीय (Overseas) फ्लाइट का शुभारंभ किया था, जो कंपनी का 55वां उड़ान गंतव्य बना।
  • ध्यातव्य है कि श्रीलंका का जाफना हवाई अड्डा भारत के सहयोग से निर्मित है और वर्षों के गृहयुद्ध के बाद हाल ही में पुनः परिचालन हेतु खोला गया है।
  • महत्व
  • एलायंस एअर ने केंद्र सरकार की योजना ‘उड़ान’ (UDAN) योजना का शत-प्रतिशत सदुपयोग (यूटिलाइजेशन) किया है।
  • वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था उत्पादों एवं सेवाओं में खपत में निरंतरता के अभाव में वृद्धि दर के संकट से जूझ रही है।
  • ऐसे समय एलायंस एअर की विस्तार योजना और उसके द्वारा केंद्र सरकार की योजना (उड़ान) का सदुपयोग एक अनुकरणीय उदाहरण है।
  • नए उड़ान मार्ग (रूट)
  • एलायंस एअर दो नए रूटों पर उड़ान सेवाएं प्रारंभ करेगा, ये रूट हैं-जगदलपुर और गुलबर्गा।
  • गुलबर्गा की फ्लाइट, बेंगलुरू को कनेक्ट करेगी और बाद में चेन्नई तक विस्तारित होगी।
  • वहीं जगदलपुर से उड़ान सेवा हैदराबाद को जोड़ेगी और बाद में रायपुर और भोपाल तक विस्तारित होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/alliance-air-connects-chennai-jaffna-via-maiden-flight-service/article29731050.ece

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/alliance-air-to-launch-flights-in-new-routes-in-2-months-ceo/articleshow/71671877.cms