क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2020

qs india university rankings 2020
प्रश्न- अक्टूबर, 2019 में जारी ‘क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2020’में किस संस्थान को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईटी, बॉम्बे
(b) आईआईटी, रुड़की
(c) आईआईटी, दिल्ली
(d) आईआईएमसी, बेंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में दूसरी ‘क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS India University Ranking), 2020 जारी की गई।
  • इस रैंकिंग में 107 भारतीय शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
  • रैंकिंग में आईआईटी, बॉम्बे को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरू को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात आईआईटी दिल्ली तीसरे, आईआईटी मद्रास चौथे, आईआईटी खड़गपुर पांचवें स्थान पर रहे।
  • इसके साथ ही आईआईटी कानपुर 6वें, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली 7वें, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद 8वें, आईआईटी रुड़की 9वें स्थान पर है।
  • इसके अलावा अन्य प्रमुख संस्थानों में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 19वां, जामिया मिलिया इस्लामिया को 21वां, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 31वां, IIIT इलाहाबाद को 40वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि शिक्षा में विशेषज्ञता रखने वाले लंदन, यूके स्थित कंपनी क्यूएस (Quacquarelli Symonds) की रैंकिंग में पब्लिक यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा संस्थान या डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/india/qs-india-university-rankings-2020-iits-dominate-check-the-list-here-4560841.html

https://www.hindustantimes.com/education/qs-india-university-rankings-2020-iit-bombay-tops-again-check-list-here/story-GmiPukmfGQ3hOwrRqWPnLN.html

https://www.timesnownews.com/education/article/qs-india-university-rankings-2020-iit-bombay-iisc-bangalore-retain-top-positions-iit-delhi-jumps-to-3-check-complete-list/506678