एयरटेल अफ्रीका में 1.25 अरब डॉलर निवेश

प्रश्न-हाल ही में एयरटेल अफ्रीका छः वैश्विक निवेशकों द्वारा कितने अरब डॉलर के निवेश हेतु चर्चा में आया था?
(a) 1.25 अरब डॉलर
(b) 2.50 अरब डॉलर
(c) 3.50 अरब डॉलर
(d) 4.50 अरब डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को एयरटेल अफ्रीका सॉफ्टबैंक समेत छः वैश्विक निवेशकों द्वारा 1.25 अरब डॉलर की राशि जुटाए जाने की घोषणा की गई।
  • छः वैश्विक निवेशक प्राथमिक क्षेत्र के इक्विटी जारीकर्ता के जरिए 1.25 अरब डॉलर का निवेश करेंगे।



  • इन निवेशकों में वारबर्ग पिनकस, टेमासेक, सिंगटेल और सॉफ्टबैंक ग्रुप इंटरनेशनल शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि एयरटेल अफ्रीका, भारत की ‘भारती एयरटेल लिमिटेड’ की सहायक कंपनी है।
  • निवेश से प्राप्त राशि का प्रयोग एयरटेल अफ्रीका के लगभग 5 अरब डॉलर के कर्ज के बोझ को कम करने के लिए और इसके अफ्रीकी परिचालन के विकास के लिए किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-cm/airtel-africa-secures-investment-of-usd-1-25-bn-from-global-investors-118102400182_1.html