सूक्ष्म रोबोटों से रोगों का इलाज

प्रश्न-हाल ही में किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने ऐसे सूक्ष्म रोबोटों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की तकनीक विकसित करने में सफलता प्राप्त की है जिनसे स्वास्थ्य की निगरानी में मदद मिलेगी?
(a) मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(b) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(c) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(d) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के अनुसंधानकर्ताओं ने सूक्ष्म रोबोटों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की तकनीक विकसित करने में सफलता प्राप्त की है।
  • इस सूक्ष्म रोबोटों का आकार एक जीवित कोशिका के समान है।
  • इन सूक्ष्म रोबोटों को सिंसेल्स (Syncells) नाम दिया गया है।
  • सिंसेल्स का अभिप्राय सिंथेटिक सेल्स (Synthetic cells) से है।




  • ये सूक्ष्म रोबोट शरीर में रक्त के साथ प्रवाहित होते हुए रोगों का पता लगाने में सक्षम है।
  • ये रोबोट इतने सूक्ष्म है कि इन्हें देखने के लिए एक सूक्ष्मदर्शी की आवश्यकता होती है, इन्हें नग्न आंखों से देखा नहीं जा सकता।
  • सिंसेल्स की बाह्य परत ग्रेफीन (Graphene) द्वारा निर्मित है जो कार्बन का एक अपररूप है।

लेखक – सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/sci-tech/science/cell-sized-robots-can-be-used-to-detect-diseases/article25313568.ece