एम.वाई.एस. प्रसाद को विक्रम साराभाई मेमोरियल पुरस्कार 2014-15 के लिए चयनित किया गया

प्रश्न-हाल ही में भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (ISCA) द्वारा किसे विक्रम साराभाई मेमोरियल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है?
(a) डॉ. रामकृष्ण मेमानी
(b) डॉ. आर. आर. नवलगुंड
(c) डॉ. शैलेश नायक
(d) डॉ. एम. वाई. एस. प्रसाद
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2015 को भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (ISCA) द्वारा वर्ष 2014-15 के विक्रम साराभाई मेमोरियल पुरस्कार के लिए भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक डॉ.एम.वाई.एस. प्रसाद के नाम की घोषणा की गई।
  • डॉ. प्रसाद को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
  • डॉ. प्रसाद से पूर्व इस पुरस्कार को पाने वालों में इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीश धवन, डॉ. के. कस्तूरीरंगन, डॉ. जी. माधवन नायर और डॉ. के. राधाकृष्णन शामिल हैं।
  • ISCA एक प्रमुख वैज्ञानिक संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1914 में कोलकाता में हुई थी।
  • यह पुरस्कार प्रत्येक दूसरे वर्ष विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिक को प्रदान किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/sarabhai-award-for-shar-director/article6775910.ece
http://www.sciencecongress.nic.in/html/isca_awardees.php
http://www.kolkatanews.net/index.php/sid/229252871http://www.kolkatanews.net/index.php/sid/229252871
http://www.indiagazette.com/index.php/sid/229252871
http://www.indiandefensenews.in/2015/01/isro-scientist-mysprasad-chosen-for.html