एम.के.शर्मा (महेन्द्र कुमार शर्मा)

M.K. Sharma

प्रश्न-09 जून, 2015 को किसे आईसीआईसीआई बैंक का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
(a) एम.के.शर्मा
(b) आर.के.वर्मा
(c) पी.के.शर्मा
(d) ए.के.चौधरी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 09 जून, 2015 को एम.के.शर्मा को आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • इन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में के.वी.कामथ का स्थान ग्रहण करेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि के.वी. कामथ को ब्रिक्स (Brics) देशों द्वारा स्थापित ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ के पहले अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
  • इनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/business/Industry/icici-bank-appoints-mk-sharma-as-new-nonexecutive-chairman/article7298550.ece
http://www.thehindu.com/business/Industry/icici-bank-appoints-mk-sharma-as-new-nonexecutive-chairman/article7298550.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/ICICI-Bank-appoints-M-K-Sharma-as-new-non-executive-chairman/articleshow/47600920.cms