एम्बुलेंस में मरीजों को निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी विकसित

IIT-Kharagpur technology to monitor patients in ambulances

प्रश्न-हाल ही में किस प्रौद्योगिकी संस्थान ने एम्बुलेंस में लाए जा रहे मरीजों की स्थिति पर दूर से निगरानी रखने हेतु वायरलेस प्रौद्योगिकी ‘एंबुसेंस’ विकसित की है?
(a) आईआईटी, बॉम्बे
(b) आईआईटी, मद्रास
(c) आईआईटी, खड़गपुर
(d) आईआईटी, कानपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जून, 2017 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने कहा कि उसने एम्बुलेंस में लाए जा रहे मरीजों की स्थित पर दूर से निगरानी रखने हेतु वायरलेस प्रौद्योगिकी विकसित की है।
  • इस वायरलेस प्रौद्योगिकी का नाम ‘एम्बुलेंस’ रखा गया है।
  • इसका विकास आईआईटी खड़गपुर के कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभाग के सावन लैब में किया गया है।
  • एंबुसेंस विभिन्न प्रकार की शारीरिक क्रियाओं के मानदंडों यथा ईसीजी, हृदय की धड़कन, तापमान और रक्तचाप पर वायरलेस के माध्यम से निगरानी रखने में सक्षम है।
  • इसको एक एम्बुलेंस में मरीज की स्थिति पर नजर रखने हेतु लगाया जा सकता है।
  • इस माध्यम से मरीज की अस्तपाल पहुंचने से पूर्व निगरानी रखी जा सकती है।
  • इस प्रणाली में क्लाउड कंप्यूटिंग की विश्लेषणात्मक और कंप्यूटिंग पॉवर का उपयोग करके मरीज के डाटा की गोपनीयता को सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • इस एंबुसेंस प्रणाली का वेब इंटरफेस चिकित्सकों को ग्राफिक्स आधारित सूचनाएं देने में सहायता करता है।
  • इसको इंटरनेट से जुड़े लैपटॉप, टैबलेट व स्मार्टफोन पर भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • यह प्रौद्योगिकी रेफर किए गए मरीजों के लिए अत्यंत लाभदायक होगी जिन्हें सुदूरतम क्षेत्रों से शहर के अस्पताल में स्थानांतरित किया जाता है।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/iit-kgp-tech-to-monitor-patients-in-ambulances/articleshow/58967917.cms
http://www.jagran.com/west-bengal/khadagpur-iit-kharagpur-developed-wireless-technology-for-ambulance-16132526.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/iit-kharagpur-developed-the-technology-to-monitor-the-patient39s-condition-in-the-ambulance/articleshow/58972531.cms