अपटीय संयुक्त उपक्रम से एलएनजी निर्यात को मंजूरी

india-blocks-china-cos-from-bidding-for-gail-projects

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका ने डेलफिन एलएनजी के प्रस्तावित अपतटीय लुइसियाना फ्लोटिंग टर्मिनल से प्रतिदिन कितनी मात्रा में प्राकृतिक गैस निर्यात को मंजूरी प्रदान की?
(a) 1.2 अरब धन फुट
(b) 1.5 अरब धन फुट
(c) 1.8 अरब धन फुट
(d) 1.9 अरब धन फुट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जून, 2017 को अमेरिका द्वारा एक अपतटीय परियोजना से प्राकृतिक तरल गैस (LNG) के निर्यात हेतु दीर्घावधि आवेदन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह परियोजना मैक्सिकों की खाड़ी में एक भारतीय और अमेरिकी कंपनी का संयुक्त उपक्रम है।
  • फेयरवुड समूह भारत एवं सिंगापुर स्थित व्यापार समूह है जो कि अमेरिका के पेनिनसुला ग्रुप के साथ इस संयुक्त उपक्रम में साझीदार है।
  • यह मंजूरी डेलफिन एलएनजी के प्रस्तावित अपतटीय लुइसियाना फ्लोटिंग टर्मिनल से 1.8 अरब धन फुट प्रतिदिन के प्राकृतिक गैस निर्यात हेतु प्रदान की गई है।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8759798_US-authorises-LNG-export-from-offshore-JV-with-India
http://zeenews.india.com/hindi/business/us-authorises-lng-export-from-offshore-jv-with-india/328881
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=134503