एमएसएमई डेटाबैंक पोर्टल और ऑनलाइन वित्त सुविधा वेब पोर्टल का शुभारंभ

MSME Databank and Finance Facilitation Launched at 14th Meeting of National Board

प्रश्न-सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कौन हैं?
(a) कलराज मिश्र
(b) पीयूष गोयल
(c) धर्मेन्द्र प्रधान
(d) प्रकाश जावड़ेकर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त, 2016 को वेंफ्रेद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मंत्री श्री अरुण जेटली ने विज्ञान भवन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) के राष्ट्रीय बोर्ड की 14 वीं बैठक में एमएसएमई मंत्रालय की दो पहलों-एमएसएमई डेटाबैंक पोर्टल और ऑनलाइन वित्त सुविधा वेब पोर्टल का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री कलराज मिश्र उपस्थित थे।
  • एमएसएमई मंत्रालय ‘http://www.msmedatabank.in’ डेटाबैंक पर पहली बार देश में एमएसएमई की ऑनलाइन जनगणना करा रहा है।
  • डेटाबैंक का एमआईएस डैशबोर्ड डेटाबैंक पर पंजीकृत विभिन्न प्रकार के एमएसएमई के बारे में वास्तविक समय पर जानकारी प्रदान करेगा।
  • सार्वजनिक खरीद के लिए डेटाबैंक का उपयोग किया जायेगा और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एमएसएमई से खरीदारी के लिए इस डेटा का उपयोग करेंगे।
  • राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने http://www.nsicffconline.in पर एक ऑनलाइन वित्त सुविधा केंद्र की शुरूआत की।
  • वित्त सुविधा केंद्र का परिचालन 11 अगस्त से जालंधर, पीन्या, लुधियाना, गुवाहाटी, लखनऊ और दिल्ली में शुरू किया गया।
  • इस पोर्टल के जरिये एमएसएमई विभिन्न बैंकों से ऋण के लिए खुद एनएसआईसी के पोर्टल पर ही आवेदन कर सकेंगे।
  • ध्यातव्य है कि एनएसआईसी कच्चे माल की खरीद के लिए विभिन्न एमएसएमई इकाइयों को ऋण प्रदान करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53521
http://msme.gov.in/WriteReadData/DocumentFile/MSME-Databank-Notifications.PDF
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148729