एमआरएसएएम (MRSAM) मिसाइल के भारतीय सेना संस्करण का सफल परीक्षण

प्रश्न- एमआरएसएएम (MRSAM) से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 27 मार्च‚ 2022 को डीआरडीओ ने ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से इसका सफल परीक्षण किया।
(ii) यह सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल है।
(iii) इसे डीआरडीओ और इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च‚ 2022 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से एमआरएसएएम (MRSAM) मिसाइल के भारतीय सेना संस्करण के दो सफल उड़ान का परीक्षण किया।
  • यह सतह से हवा (Surpace to air) में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल है।
  • उड़ान परीक्षण हाई-स्पीड हवाई लक्ष्यों के विरुद्ध लाइव फायरिंग ट्रायल के हिस्से के रूप में किए गए।
  • मिसाइलों ने हवाई लक्ष्यों को इंटरसेप्ट किया और दोनों रेंजों पर सीधे हिट दर्ज करते हुए उन्हें पूरी तरह से नष्ट किया।
  • इसे डीआरडीओ और इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI), इस्राइल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
  • (MRSAM) आर्मी वेपन सिस्टम में मल्टी-फंक्शन रडार‚ मोबाइल लांचर प्रणाली और अन्य वाहन शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1810241