एफएटीएफ का उपाध्यक्ष चयनित

प्रश्न-फरवरी, 2018 में वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की पेरिस, फ्रांस में आयोजित पूर्ण बैठक में किस देश को इस संस्था का उपाध्यक्ष चुना गया?
(a) चीन
(b) भारत
(c) बहरीन
(d) सेंट मार्टिन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22-23 फरवरी, 2018 के मध्य वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की पूर्ण बैठक पेरिस, फ्रांस में आयोजित हुई।
  • 23 फरवरी, 2018 को इस बैठक में चीन को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया।
  • पेरिस में हुई इस बैठक में आतंक के वित्त पोषण और धन शोधन से लड़ने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई किंतु पाकिस्तान को आतंक वित्त पोषण करने वाले देशों की अंतरराष्ट्रीय सूची में नहीं डाला गया।
  • पाकिस्तान को देश के भीतर से गतिविधियां संचालित कर रहे आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार करने हेतु जून माह तक की छूट दी गई।
  • एफएटीएफ ने 23 फरवरी, 2018 को अपनी रिपोर्ट में नौ देशों को ‘रणनीतिक कमियों’ वाला देश नामित किया जिसमें इराक, सीरिया, यमन और ट्यूनीशिया आदि देश शामिल हैं।
  • पाकिस्तान वर्ष 2012 से वर्ष 2015 तक एफएटीएफ की भूरी सूची में शामिल था।
  • वर्ष 1989 में वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) स्थापित किया गया था।
  • यह संस्था आतंकवाद से जुड़े मनी लांडरिंग से निपटने का कार्य करती है लेकिन वर्ष 2001 में इसके कार्य में विस्तार किया गया।
  • अब एफएटीएफ किसी भी देश के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंध जैसी कार्रवाई कर सकती है।
  • एफएटीएफ में 35 देश, 2 क्षेत्रीय संगठन (यूरोपीय कमीशन, गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) शामिल हैं, जो अवैध धन को वैध बनाने तथा आतंकी कार्रवाई गतिविधियों को धन उपलब्ध कराने की निगरानी करता है।
  • इसके दो पर्यवेक्षक देश इस्राइल एवं सऊदी अरब हैं।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/feb/27/delhi-swings-diplomatic-coup-along-with-china-against-pakistan-1779453.html
http://www.firstpost.com/india/india-congratulates-china-for-becoming-vice-chair-of-fatf-says-it-hope-beijing-will-be-balanced-and-objective-4365999.html
http://www.fatf-gafi.org/about/
http://www.fatf-gafi.org/about/membersandobservers/
https://www.nytimes.com/2018/02/23/world/asia/pakistan-terror-finance-list.html