आर्थिक मामलों के विभाग और एनबीसीसी के मध्य समझौता

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों के विभाग और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के बीच किस विभाग के अधिकारियों के आवास निर्माण हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) आईएएस
(b) आईएफएस
(c) आईईएस
(d) आईपीएस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2018 को केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के अधिकारियों के लिए आवास निर्माण पर आर्थिक मामलों के विभाग और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आईईएस अधिकारियों हेतु 90 आवासीय इकाइयां बनाने के लिए नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर 3519 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है।
  • परियोजना हेतु परियोजना प्रबंधन परामर्श का कार्य एनबीसीसी को दिया गया है जिसके लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है।
  • वित्त मंत्री ने शोध प्रोत्साहन योजनांतर्गत विजेता आईईएस अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए।
  • आईईएस अधिकारियों हेतु शोध प्रोत्साहन योजना बनाई गई है।
  • आईईएस अधिकारियों को प्रथम और द्वितीय श्रेष्ठ शोध पत्रों के लिए वार्षिक नकद पुरस्कार और तीसरे और चौथे शोध पत्रों के लिए प्रशस्ति-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
  • मुख्य आर्थिक सलाहकार की अध्यक्षता में एक मूल्यांकन समिति द्वारा योजना बनने के बाद पहले वर्ष में 12 शोध पत्रों में से चार श्रेष्ठ शोध पत्रों का चयन किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176741
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70825