एन. रविकिरन

Sangita Kalanidhi award

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध संगीतकार एन. रविकिरन को ‘संगीत कलानिधि’ पुरस्कार प्रदान किया गया है। वे कौन- सा वाद्य-यंत्र बजाते हैं?
(a) वायलिन
(b) बांसुरी
(c) तबला
(d) चित्रवीणा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2017 को संगीत अकादमी, मद्रास (The Music Academy, Madras) द्वारा चित्रवीणा वादक एन. रविकिरन को प्रतिष्ठित संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चुना गया।
  • अकादमी के वार्षिक पुरस्कारों हेतु चयनित अन्य व्यक्ति
  • संगीत कला आचार्य
    1. वी.कमलाकर राव (मृदंग वादक)
    2. राधा नाम्बूदिरी (गायक)
  • टी.टी. कृष्णमचारी पुरस्कार
    1. सुकन्या रामगोपाल
    2. मुथु कण्डासामी देसीकर
  • कम्यूजिकोलॉजिस्ट पुरस्कार
    1. डॉ.टी.एस. सत्यवती
  • प्रसिद्ध भरतनाटयम् नृत्यांगना लक्ष्मी विश्वनाथन को नृत्य-कलानिधि पुरस्कार, जबकि तिरूवल्लूर श्री पार्थसारथी को वायलिन के लिए दिए जाने वाले पप वेंकटरमैय्या पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • अकादमी के 91वें वार्षिक सम्मेलन (15 दिसंबर 2017-01 जनवरी 2018) के समापन अवसर पर ये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
  • नृत्यांगना लक्ष्मी विश्वनाथन को पुरस्कार वार्षिक नृत्य महोत्सव जो कि 3 जनवरी, 2018 को प्रारंभ होगा के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
  • संगीत कलानिधि पुरस्कार ‘कर्नाटक-संगीत’ का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसकी शुरूआत वर्ष 1929 में की गई थी।

संबंधित तथ्य
http://www.musicacademymadras.in/sites/default/files/Press%20release/Press%20release.pdf
http://www.thehindu.com/entertainment/music/sangita-kalanidhi-award-for-chitraveena-maestro-ravikiran/article19288982.ece
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/chitraveena-maestro-ravikiran-to-get-sangita-kalanidhi-title-117071600392_1.html