एनसीसी के नए महानिदेशक

New DG NCC

प्रश्न-31 जनवरी, 2019 को किसने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(a) ले. जनरल प्रवीण कुमार
(b) ले. जनरल राजीव चोपड़ा
(c) ले. जनरल पी.पी. मल्होत्रा
(d) ले. जनरल बी.एस. सहरावत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2019 को ले. जनरल राजीव चोपड़ा ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • उन्हें वर्ष 1980 में मद्रास रेजिमेंट में कमीशन किया गया था।
  • इस पद पर इन्होंने ले. जनरल पी.पी. मल्होत्रा का स्थान लिया।
  • विश्व में युवा कैडेटों के सबसे बड़े संगठन एनसीसी की स्थापना राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम, 1948 के तहत हुई थी।
  • एनसीसी का ध्येय वाक्य (Motto) -‘‘एकता और अनुशासन’’ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187893

http://nccindia.nic.in/en/lieutenant-general-rajeev-chopra-avsm

https://defenceaviationpost.com/lt-gen-rajeev-chopra-new-dg-ncc/

One thought on “एनसीसी के नए महानिदेशक”

Comments are closed.