एनजेएमसी लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी को बंद करने की मंजूरी

प्रश्न-नेशनल जूट मैन्युफैक्चर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किस वर्ष 6 जूट मिलों के राष्ट्रीयकरण के माध्यम से किया गया था?
(a) 1975
(b) 1978
(c) 1980
(d) 1982
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नेशनल जूट मैन्युफैक्चर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी बर्ड्स जूट एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड को बंद करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • बंद करने हेतु प्रक्रिया-
    1. स्थायी परिसंपत्तियों के साथ-साथ चालू परिसंपत्तियों का निष्पादन 14 जून, 2018 के सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा और देनदारियों को पूरा करने के बाद परिसंपत्तियों की बिक्री से प्राप्त हुई आय भारत की संचित निधि में जमा की जाएगी।
    (ii) 14 जून, 2018 के डीपीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार परिसंपत्तियों के निष्पादन हेतु भूमि प्रबंधन एजेंसी (एलएमए) की सेवाएं ली जाएंगी।
    (iii) भूमि प्रबंधन एजेंसी (एलएमए) को डीपीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पादन कार्य प्रारंभ करने से पूर्व परिसंपत्तियों का पूर्ण रूप से सत्यापन करेगी।
  • वस्त्र मंत्रालय का बर्डस जूट एंड एक्सपोर्ट लिमिटेड (बीजेईएल) की किसी जमीन या भवन का उपयोग अपने या अपने किसी प्रतिष्ठान के लिए किया जाना प्रस्तावित नहीं है और इसकी सूचना भूमि प्रबंधन एजेंसी को दी जाएगी।
  • नेशनल जूट मैन्युफैक्चर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन वर्ष 1980 में 6 जूट मिलों के राष्ट्रीयकरण के माध्यम से किया गया था।
  • वित्तीय नुकसान के कारण कंपनी को अगस्त, 1993 में बीआईएफआर को विचार के लिए भेजा गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1549170
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx