राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद

प्रश्न-राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) की स्थापना किन दो मौजूदा नियामक संस्थानों का विलय कर की जाएगी?
(a) एनसीवीटी और एनएसडीए
(b) एनटीटी और एनसीवीटी
(c) एनसीईटी और एनएसडीए
(d) एनसीईटी और एनसीवीटी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कौशल विकास के दृष्टिगत दो मौजूदा नियामक संस्थानों का विलय कर राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • एनसीवीईटी की स्थापना राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) और राष्ट्रीय कौशल एजेंसी (एनएसडीए) का विलय कर की जाएगी।




  • राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में संलग्न इकाइयों के कामकाज को नियंत्रित करेगा
  • एनसीवीईटी के प्राथमिक कार्यों में निम्नलिखित क्षेत्र शामिल होंगे।
    (1) निर्णायक निकायों, मूल्यांकन निकायों और कौशल से संबंधित सूचना प्रदाताओं की मान्यता और विनियमन।
    (2) निर्णायक निकायों और क्षेत्र कौशल परिषदों द्वारा विकसित पात्रताओं की स्वीकृति
    (3) निर्णायक निकायों और मूल्यांकन एजेंसियों के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों का अप्रत्यक्ष विनियमन।
    (4) अनुसंधान और सूचना प्रसार।
    (5) शिकायतों का निवारण।
  • इस परिषद में एक अध्यक्ष सहित कार्यकारी और गैर-कार्यकारी सदस्य होंगे।
  • इस संस्थागत सुधार से कौशल विकास कार्यक्रमों की गुणवत्ता और बाजार प्रासंगिकता में सुधार होगा।
  • एनसीवीईटी भारत की कौशल पारिस्थितिकी तंत्र की एक नियामक संस्था है, जिसका देश में व्यावसायिक एवं प्रशिक्षण शिक्षा में संलग्न सभी व्यक्तियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184072
https://www.patrika.com/career-and-courses/cabinet-approves-merger-of-skill-institutes-3546462/