देश का पहला इथेनॉल संयंत्र

Odisha Governor lays foundation stone for Second Generation (2G) Ethanol Bio-refinery in Bargarh

प्रश्न-देश का पहला इथेनॉल (जैव ईंधन संयंत्र) संयंत्र वर्ष 2020 से ओडिशा किस जिले से उत्पादन शुरू कर देगा?
(a) बरगढ़
(b) भट्रक
(c) देबगढ़
(d) बालासोर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को ओडिशा के बरगढ़ जिले में देश के पहले जैव ईंधन (इथेनॉल) संयंत्र का शिलान्यास किया गया।
  • यह एक दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल जैव-रिफाइनरी संयंत्र होगा।
  • जिसमें चावल के भूसे से इथेनॉल का उत्पादन होगा।
  • यह संयंत्र 2020 से उत्पादन शुरू कर देगा।
  • अपने प्रकार का यह, देश के 11 राज्यों में प्रस्तावित 12 रिफाइनरियों में से एक होगा।
  • यह बाड़गढ़ के भटली तहसील के बालुसिंघा जिले में स्थापित होगा।




  • सार्वजनिक क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेलशोधन और विपणन कंपनी BPCL द्वारा स्थापित होने वाले इस संयंत्र की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है।
  • यह संयंत्र सालाना तीन करोड़ लीटर ईंधन-ग्रेड इथेनॉल का उत्पादन करेगा।
  • बरगढ़ के वार्षिक BPCL मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी बायो-रिफाइनरी स्थापित कर रहा है परंतु बरगढ़ संयंत्र देश में पहला है, जहां निर्माण प्रारंभ (शिलान्यास के साथ) हो चुका है।
  • ध्यातव्य है कि भारत में अधिशेष बॉयोमास की उपलब्धता वार्षिक लगभग 160MMT है।
  • जिसे कि संभावित रूप से 3000 करोड़ लीटर इथेनॉल में परिवर्तित किया जा सकता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184097
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2018/oct/11/governor-lays-foundation-for-ethanol-bio-refinery-1883974.html