एनएसईबीसी के गठन को मंजूरी

Govt approves setting up of NSEBC

प्रश्न-अभी हाल में ही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को भंग कर किस नई संस्था के गठन किए जाने को स्वीकृत दी गई है?
(a) राष्ट्रीय शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग
(b) राष्ट्रीय सामाजिक पिछड़ा वर्ग आयोग
(c) राष्ट्रीय सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग
(d) राष्ट्रीय समरसता आयोग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग हेतु, राष्ट्रीय सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग (NSEBC) नामक एक संवैधानिक संस्था स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस संस्था को संवैधानिक दर्जा देने वाला विधेयक संसद में शीघ्र पेश किया जाएगा।
  • इस आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और तीन अन्य सदस्य होंगे।
  • मंत्रिमंडल द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग अधिनियम, 1993 को भी निरस्त कर दिया गया और उसके तहत गठित संस्था को भी भंग कर दिया गया।
  • ध्यातव्य है कि यह कदम उन मांगों के बाद उठाया गया है जिसमें कहा गया था कि अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग और अनुसूचित जनजाति के लिए राष्ट्रीय आयोग के समान ही पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग को ओबीसी वर्ग की शिकायतें सुनने की अनुमति देने हेतु संवैधानिक दर्जा दिया जाए।
  • यह विधेयक संसद में पारित होने के बाद एनएसईबीसी एक संवैधानिक संस्था होगी और अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में नयी जाति का नाम जोड़ने अथवा हटाने के लिए संसद की मंजूरी आवश्यक हो जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.aninews.in/newsdetail-Mg/MzA1NDUz/cabinet-approves-setting-up-of-nsebc-as-constitutional-body.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/govt-approves-setting-up-of-nsebc-117032300350_1.html
http://www.amarujala.com/india-news/narendra-modi-cabinet-approves-setting-up-of-nsebc-as-a-constitutional-body
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/government-approves-setting-up-of-national-commission-for-socially-and-educationally-backward-class/articleshow/57789359.cms