एनएचएम के संचालन समूह मिशन की 5वीं बैठक

प्रश्न-27 फरवरी, 2018 को एनएचएम के संचालन समूह मिशन की 5वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) जयपुर
(b) कोलकाता
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2018 को एनएचएम के संचालन समूह मिशन की 5वीं बैठक (5th Meeting of Mission Steering Group of NHM) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
  • इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर रोग निवारण, प्रबंधन और रोगी की देखभाल के लिए 12 सेवाओं के पैकेज की घोषणा की।
  • इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निःशुल्क औषधि सेवा पहल शुरू की गई है।
  • जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में निःशुल्क औषधि और दवाई खरीदने तथा गुणवत्ता गारंटी के प्रावधान के लिए आईटी आधारित प्रणालियां स्थापित करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को निधि उपलब्ध कराई जा रही है।
  • वर्तमान में सभी 36 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराने की नीति के बारे में अधिसूचित किया गया है।
  • एनएचएम के तहत निःशुल्क जांच सेवा पहल के जरिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में आवश्यक जांच सेवा निःशुल्क करवाने के लिए राज्यों को उनके संसाधन के भीतर निधि प्रदान की गई है।
  • ये कार्यक्रम 29 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया गया है, जहां सरकार द्वारा या सार्वजनिक निजी साझेदारी के तौर पर निःशुल्क जांच सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176829
http://medlarge.com/2018/03/03/union-health-ministers-chairs-5th-meeting-mission-steering-group-nhm/
http://www.mymedicalmantra.com/j-p-nadda-chairs-5th-meeting-of-mission-steering-group-of-national-health-mission/
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1521973