एनएचएआई के नये अध्यक्ष

Yudhvir Singh Malik new NHAI chairman

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) राघव चन्द्र
(b) दिनेश चन्द्र
(c) युद्धवीर सिंह मलिक
(d) रघुवीर सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2016 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी युद्धवीर सिंह मलिक को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (N.H.A.I.) का अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • वह वर्ष 1983 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • इस पद पर वह राघव चन्द्र का स्थान लेंगे।
  • इससे पूर्व वह नीति आयोग में विशेष सचिव थे।
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का गठन संसद के एक अधिनियम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिनियम, 1988 के द्वारा किया गया था।
  • इसका कार्य राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास, रख-रखाव और प्रबंधन करना है।
  • यह केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/yudhvir-singh-malik-new-nhai-chairman/1/818225.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/yudhvir-singh-malik-new-nhai-chairman-116112301281_1.html
http://www.punjabkesari.in/business/news/nhai-yudhvir-singh-malik-to-be-next-chairman-543148